अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी, 99 पर ढेर हो गई विरोधी टीम
वीनू मांकड अंडर 19 टूर्नामेंट में एक बार फिर अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई.
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मैदान पर अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. मुंबई की ओर से वीनू मांकड अंडर 19 टीम में खेल रहे अर्जुन ने असम के खिलाफ घातक गेंदबाजी का एक और स्पेल डाला.
राउंड 8 में असम के खिलाफ खेल रहे अर्जुन ने सात ओवर में महज 14 रन देकर विरोधी टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. अर्जुन की इस घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने खेल शुरू होते ही असम के सलामी बल्लेबाज दानिश अहमद(1) को पवेलियन की राह दिखा दी. उनकी गेंदबाजी के आगे असम के बल्लेबाज रन बनाने को तरसते दिखे. दूसरे स्पेल में अर्जुन ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और ऋषिकेश बौराह(1) के साथ ऋतुराज बिस्वास(0) को पवेलियन भेजा.
अर्जुन के अलावा मुंबई के लिए दिव्यांश ने 6 रन पर दो, अथर्व पुजारी ने 11 रन देकर 1 और आकाश विक्रम ने 20 रन देकर 1 विकेट झटके. इन बेहतरीन गेंदबाजी के आगे असम की पूरी टीम महज 99 रन पर ही ढेर हो गई.
जवाब में मुंबई की टीम ने बिना विकेट गंवाए 21.5 ओवर में 100 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से भारत के अंडर 19 स्टार यशस्वी जायसवाल ने 65 गेंद में 56 और पार्कर ने 66 गेंद में 44 रनों की नाबाद पारी खेली.
अर्जुन ने इससे पहले टूर्नामेंट के शुरूआत में गुजरात के खिलाफ 30 रन देकर पांच विकेट लिए थे.