महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ पांच विकेट विकेट अपने नाम किया. मुंबई की ओर से खेलते हुए अर्जुन ने 98 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
अर्जुन के इस शानदार गेंदबाजी के आगे दिल्ली की टीम ने फिरोज शाह कोटला मैदान पर मैच के तीसरे दिन के स्टंप तक पहली पारी में नौ विकेट पर 394 रन ही बना पाई.
अर्जुन लगातार दो गेंदों पर गुलजार संधू और ऋतिक शौकीन को आउट कर हैट्रिक पर थे लेकिन वो इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सके.
इससे पहले मुंबई के लिए ओपनर बल्लेबाज दिव्यांश (211) के दोहरे शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 453 रन बनाए थे. दिल्ली की टीम अब भी मुंबई से 59 रन से पिछड़ रही है.
अर्जुन ने विरोधी कप्तान आयुष बडोनी, वैभव कांडपाल, विकेटकीपर गुलजार सिंह संधू, ऋतिक शौकीन और प्रशांत कुमार भाटी को पवेलियन भेजा.
बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन मुंबई की अंडर 19 टीम के नियमित सदस्य हैं.
इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 30 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.