महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अर्जुन की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई अंडर 19 टीम ने वीनू मांकड टूर्नामेंट में गुजरात को 9 विकेट से रौंदते हुए बड़ी जीत दर्ज की. भारत के लिए अंडर 19 टीम से खेल चुके अर्जुन अपनी लय तलाशने में लगे हैं और उनके सामने गुजरात की टीम थी. अर्जुन ने 30 रन देकर गुजरात के पांच बल्लेबाजों को पवेलयिन भेजा.
अर्जुन की इस घातक गेंदबाजी के आग गुजरात की टीम 142 रन पर ढेर हो गई. जवाब में मुंबई ने एक विकेट खोकर लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लिया.
मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे अर्जुन ने सही ठहराते हुए गुजरात के टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया. उन्होंने गुजरात के वर्द्धमान शाह(0), प्रियेश(1), एलएम कोचर(8), जयमीत पटेल(26) और धुवांग पटेल(6) के विकेट झटके.
अर्जुन ने अपने 8.2 ओवर में एक मेडन के साथ कुल 30 रन खर्चे और पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. अर्जुन की इस खतरनाक गेंदबाजी के आगे गुजरात की टीम 49.2 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
143 रनों के लक्ष्य के सामने मुंबई के सलामी बल्लेबाज सुवेल पारकर(नाबाद 67) और दिव्यांश(45) ने पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. 32वें ओवर में दिव्यांश के आउट होने के हबाद प्रगनेश(27 नाबाद) ने मोर्चा संभाला और टीम को 72 गेंद पहले जीत दिला दी.
अर्जुन की इस शानदार गेंदबाजी से गुजरात के कोच भी काफी प्रभावित दिखे और एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि उनकी गेंदबाजी बेहद शानदार थी, वो पांच विकेट लेने के हकदार थे.
इस टूर्नामेंट में मुंबई का सामना अब बंगाल औऱ उसके बाद मध्य प्रदेश से होगा.