टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने अर्जुन तेंदुलकर के टीम इंडिया के लिए खेलने का दावा किया है. श्रीसंत का मानना है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन एक बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर उभर रहे हैं और वह एक दिन टीम इंडिया के जरूर खेलेंगे. श्रीसंत ने अर्जुन के टीम इंडिया के लिए खेलने की बाद तेंदुलकर को एक ट्वीट का जवाब देते हुए कही.
श्रीसंत की बर्थडे की बधाई का शुक्रिया अदा करते हुए सचिन तेंदुलकर ने उन्हें कोरोना वायरस से सावधान रहने की सलाह दी थी. इसके जवाब में सचिन को थैंक्स बोलते हुए श्रीसंत ने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर एक दिन टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेंगे.
श्रीसंत ने कहा, ''20 साल के अर्जुन तेंदुलकर इंडिया के लिए खेलेंगे. अर्जुन का एक्शन शानदार है और उसकी रिदम भी बेहतरीन है इसलिए वह टीम इंडिया के लिए खेलेगा.''
बता दें कि पिछले साल मुंबई ट्वेंटी-ट्वेंटी लीग में अर्जुन तेंदुलकर को आकाश टाइगर्स ने पांच लाख रुपये में खरीदा था. इतना ही नहीं पेशे से ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर के लिए दूसरी टीमें भी बोली लगा रही थीं.
ट्वेंटी-ट्वेंटी लीग में अर्जुन के सिलेक्ट होने पर सचिन ने कहा था कि हर एक क्रिकेटर्स को सुबह उठते ही अपने सपने का पीछा करना शुरू कर देना चाहिए. इसके साथ ही सचिन ने कहा कि यह अपने करियर को शुरू करने का अच्छा विकल्प है और इसके जरिए आप अपने लिए आगे मौके बना सकते हैं.
ICC उठा सकती है बड़ा कदम, कोविड-19 पॉजिटिव होने पर बदला जाएगा खिलाड़ी