नई दिल्ली: अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा का कहना है कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम से बुरी तरह हारने की वजह श्रीलंका टीम नहीं, बल्कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड है. 



राणातुंगा ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से मिली हार लिए लंकाई बोर्ड को ही दोषी ठहरा दिया है. लंका को एकलौता वर्ल्ड कप जीतवाने वाले राणातुंगा ने कहा है कि भारत के खिलाफ टीम की शर्मनाक हार के लिए श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल की अगुवाई वाली टीम को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.



बता दें कि टेस्ट सीरीज में हार के बाद से श्रीलंका के कई पूर्व क्रिकेटर और श्रीलंकाई फैंस अपनी टीम की आलोचना कर रहे हैं. जिसके बाद राणातुंगा की यह प्रतिक्रिया आई है. स्पोर्ट्स24 के मुताबिक राणातुंगा ने कोलंबो में कहा, “श्रीलंकाई क्रिकेट अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है.”



राणातुंगा ने आगे कहा, “आप केवल खिलाड़ियों पर ही इस हार का ठीकरा नहीं फोड़ सकते, खिलाड़ी  हतोत्साहित हैं. इसके लिए साफतौर पर मैनेजमेंट जिम्मेदार है.”



इसके साथ ही राणातुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चीफ थिलंगा सुमाथिपाला को भी बर्खास्त करने की मांग की है और आईसीसी से बोर्ड मैनेजमेंट के खिलाफ जांच करने की भी अपील की है.