Indian Army Day के मौके पर Yuvraj Singh ने सेना का बढ़ाया हौंसला, इस बात के लिए जवानों को कहा शुक्रिया
Army Day 2022: आर्मी डे के मौके पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट युवराज सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय जवानों को सलाम किया.
Yuvraj Singh VVS Laxman Salute Indian Army On Army Day 2022: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह संन्यास के बाद कई मौकों पर सोशल मीडिया पर दिखाई देते हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. सेना दिवस के मौके पर उनका एक दिलचस्प ट्वीट दिखाई दिया. युवराज ने इस ट्वीट में भारत की बहादुर सेना की तारीफ की है और शुक्रिया कहा है.
युवराज सिंह ने ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट की है. इसमें एक जवान देश का झंडा लेकर खड़ा है और सैल्युट कर रहा है. युवी ने इस फोटो के साथ लिखे कैप्शन में देश की सेना को धन्यवाद कहा है. उन्होंने जवानों के परिवारों के लिए भी शुक्रिया कहा है.
Forever indebted to the brave & valiant personnel and the families of the #IndianArmy. Thank you for safeguarding our beloved nation 🇮🇳 #ArmyDay pic.twitter.com/pxiiDR8CHd
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 15, 2022
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने भी सेना दिवस के मौके पर जवानों को धन्यवाद किया है. उन्होंने तिरंगे के साथ खड़े देश के जवानों की फोटो ट्वीट की है.
Tribute to our soldiers, veterans and their families on #ArmyDay. Salute to the indomitable spirit ,courage and selfless sacrifice of our bravehearts. Their sacrifices ensure we are able to carry on with our lives with ease.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 15, 2022
Jai Hind 🙏🏼 pic.twitter.com/TFaLylDErF
इंडियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भी आर्मी डे के मौके पर जवानों के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है.
Indian Army Day always reminds us of all our heroes who stand strong to keep us safe. Happy #ArmyDay pic.twitter.com/XYJrVNYJoK
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) January 15, 2022
सेना दिवस के मौके पर आज थलसेना की ताकत देखने को मिली. इस मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे राजधानी दिल्ली में कैंट स्थित करियप्पा ग्राउंड में परेड की सलामी ली.