Army Day 2023: आर्मी डे के मौके पर रवींद्र जडेजा और युवराज सिंह ने किया सेना को सलाम, खास अंदाज में दी शुभकामनाएं
Army Day: भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने आर्मी डे के मौके पर सेना को शुभकामनाएं दी है.
Ravindra Jadeja and Yuvraj Singh on 75th Army Day: पूरा देश आज 15 जनवरी को 75वां सेना दिवस मना रहा है. आर्मी डे पर देशभर में जश्न का महौल है. सभी देशवासी इस मौके पर सेना को सलाम कर कर रहे हैं. इस खास मौके पर भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा और पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी सेना को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
जडेजा और युवराज ने दी शुभकामनाएं
भारत के स्टार आलराउडंर रवींद्र जडेजा ने आर्मी डे के मौके पर सेना को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया. जडेजा ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘सेवा करने वालों का सम्मान करना, शहीदों को याद करना और सेना दिवस पर हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान के लिए हमेशा उनका आभारी रहना’. जडेजा ने अपने इस संदेश के साथ #respectforarmy भी लिखा है.
रवींद्र जडेजा के अलावा भारतीय टीम के पूर्व स्टार आलराउंडर और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने भी आर्मी डे मौके पर सेना को सलाम किया है. युवराज ने आर्मी डे की शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘75वें सेना दिस के मौके पर हमारे गौरवशाली सेना के जवानों और परिवारों को मेरी हार्दिक बधाई. हमेशा सबसे आगे खड़े होकर हमें सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद, आपकी सेवा के लिए हम सदैव आपके ऋणी रहेंगे’. युवराज ने अपने इस खास संदेश के साथ #armyday2023 लिखा है.
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
सेना दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना के पराक्रम को सलाम किया और सभी को आर्मी डे की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने आर्मी डे की बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सेना दिवस पर मैं सभी सेना के जवानो, दिग्गजों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. हर भारतीय को हमारी सेना पर गर्व है और हम हमेशा जवानों के आभारी रहेंगे. उन्होंने हमेशा हमारे देश को सुरक्षित रखा है और संकट के समय उनकी सेवा की हर किसी ने प्रशंसा की है.’
यह भी पढ़ें: