घरेलू हिंसा के मामले में मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
वेस्टइंडीज दौरे पर गए भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य तेज गेंदबाज मोहम्मद के नाम घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. शमी इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं और वह भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच में खेल रहे हैं. कोर्ट ने मोहम्मद शमी को 15 दिनों के अंदर पेश होने का आदेश दिया है.
आपको बता दें कि साल 2018 में शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा के साथ मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद शमी और उनके भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए के तहत घरेलू हिंसा के लिए मामला दर्ज किया गया था.
शमी मौजूदा समय में भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं. शमी ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा शमी 70 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम के लिए 131 विकेट अपने नाम चुके हैं.
पिछले एक साल से शमी की पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखी हैं.
इसी साल अप्रैल महीने में शमी की पत्नी हसीन जहां को उत्तर प्रदेश की अमरोहा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शमी के परिवार वालों ने हसीन जहां पर उनके घर पहुंचकर हंगामा करने का आरोप लगाया था. हालांकि हसीन जहां को इसके बाद बेल मिल गई थी.
इन सब विवादों को पीछे छोड़ते हुए भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर है और हसीन जहां के आरोपों से उनके खेल पर कोई किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.