Asia Cup Stats: 2023 एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप जीतकर अपना परचम लहराना चाहेगी. हालांकि, वनडे एशिया कप में भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड बहुत ज्यादा शानदार नहीं रहा है. अब तक सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज ही वनडे एशिया कप के एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा कर सका है. 


1988 में अरशद अयूब ने किया था कमाल 


भारत के लिए वनडे एशिया कप में 35 साल पहले 1988 को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के गेंदबाज अरशद अयूब ने एक मैच में पांच विकेट लिए थे. अरशद ने उस मैच में पाक के खिलाफ 9 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. उनके दम पर टीम इंडिया ने वो मैच जीता था. तब अरशद एशिया कप में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने थे. हालांकि, इसके बाद भारत के लिए टी20 एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार ने एक मैच में पांच विकेट चटकाए हैं. भुवी ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था. 


लसिथ मलिंगा के नाम है बड़ा रिकॉर्ड 


श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल का रिकॉर्ड है. वह तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं. वहीं अब तक 9 गेंदबाजों ने यह कमाल किया है. 


वनडे एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज- 


लासिथ मलिंगा (श्रीलंका)- 3 बार 


अजंता मेंडिस (श्रीलंका)- 2 बार 


अरशद अयूब (भारत)- 1 बार 


आकिब जावेद (पाकिस्तान)- 1 बार 


सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)- 1 बार 


सोहेल तनवीर (पाकिस्तान)- 1 बार 


मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 1 बार


परवेज महरूफ (श्रीलंका)- 1 बार 


थिसारा परेरा (श्रीलंका)- 1 बार. 


ये भी पढ़ें-


National Sports Day 2023 Wishes: शानदार कोट्स, विशेष इमेजेस, इस तरह दीजिए नेशनल स्पोर्ट्स डे की शुभकामनाएं


वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा और सिल्वर मेडल विनर पाक एथलीट को कितने पैसे मिले? जानिए प्राइज मनी