Umran Malik के हाथ फिर लगी निराशा, अर्शदीप को भी नहीं मिला डेब्यू का मौका
आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले पंजाब किंग्स के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका सीरीज में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
IND vs SA T20 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलोर (Bangalore) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. वहीं, भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के आखिरी मैच में उतरी है. साउथ अफ्रीका (South Africa) के नियमित कप्तान तेंबा बवूमा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. दरअसल, पिछले मैच में तेंबा बवूमा (Temba Bavuma) चोटिल हो गए थे. इस वजह से स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) साउथ अफ्रीकी की कप्तानी कर रहे हैं.
अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को नहीं मिला मौका
भारतीय टीम आखिरी टी20 मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है. इस तरह युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और उमरान मलिक (Umran Malik) को इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और उमरान मलिक (Umran Malik) को इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और टीम मैनेजमेंट ने पिछले मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों पर ही भरोसा दिखाया. गौरतलब है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी स्पीड से खासा प्रभावित किया था.
आयरलैंड के खिलाफ मिल सकता है डेब्यू का मौका
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे. वहीं, इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया था, लेकिन राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया गया. जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस सीरीज में भारतीय टीम के उप कप्तान हैं.
ये भी पढ़ें-
Mumbai Indians की खोज Tristan Stubbs को मिला साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू का मौका
IND vs SA 5th T20 Live: बारिश की वजह से फिर से रुका मैच, भारत का स्कोर 28/2