IND vs USA: 12 जून को टी20 विश्व कप 2024 में भारत और यूएसए आमने-सामने आए. दोनों टीमों का यह मैच न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और जब भारत की बॉलिंग शुरू हुई तो एक गेंदबाज ने पारी की पहली ही गेंद पर विपक्षी बल्लेबाज को चकमा देते हुए उसे आउट कर दिया. यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने पहली ही गेंद पर यूएसए के शयन जहांगीर को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. शयन जहांगीर अपना टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे थे. अर्शदीप सिंह ऐसे पहले गेंदबाज नहीं हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के किसी मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया हो.


अर्शदीप हैं ऐसा करने वाले पहले भारतीय


अर्शदीप सिंह किसी टी20 वर्ल्ड कप मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा, अफगानिस्तान के शापूर ज़ादरान भी ऐसा कर चुके हैं. वहीं नमीबिया के रुबेन ट्रंपलमैन आज तक दो बार किसी टी20 वर्ल्ड कप मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटका चुके हैं. मुर्तजा और ज़ादरान ने 2014 में ऐसा किया था. वहीं रुबेन ट्रंपलमैन ने पहली बार 2021 में ऐसा किया था, जब उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में जॉर्ज मुन्सी को गोल्डन डक का शिकार बनाया था. वहीं रुबेन 2024 में भी ऐसा कर चुके हैं, जहां उन्होंने कश्यप प्रजापति को पहली ही गेंद पर LBW आउट कर दिया था.


मशरफे मुर्तजा ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज


किसी टी20 वर्ल्ड कप के मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले सबसे पहले गेंदबाज बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा बने थे. मुर्तजा ने 2014 वर्ल्ड कप में 16 मार्च के दिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था. मुर्तजा ने मैच की पहली ही गेंद पर अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद शहज़ाद को गोल्डन डक का शिकार बनाया था. उनके 2 ही दिन बाद यानी 2014 के वर्ल्ड कप में ही अफगानिस्तान के शापूर ज़ादरान ने हॉन्ग कॉन्ग के इरफान अहमद को मैच की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था.


यह भी पढ़ें:


AMOL KALE DEATH: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दिग्गज की हुई थी मौत, पत्नी संग श्रद्धांजलि देने पहुंचे अजिंक्य रहाणे