Arshdeep Singh County Wicket: भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस साल काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया है. अर्शदीप को काउंटी टीम केंट से खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में अब तक काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया है. अर्शदीप के प्रदर्शन को देखने के बाद इस बात की भी उम्मीद की जा सकती है कि वह जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम से भी खेलते हुए दिख सकते हैं. अर्शदीप ने सरे के खिलाफ मुकाबले में अपनी एक शानदार गेंद पर शतकवीर बल्लेबाज का ऑफ स्टंप ही उखाड़ दिया.


काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में केंट और सरे के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें अर्शदीप ने राउंड द विकेट गेंदबाज करते हुए सरे की तरफ से शतक लगा चुके जेमी स्मिथ को चकमा देते हुए उनका ऑफ स्टंप ही उखाड़ दिया. स्मिथ उस समय 77 गेंदों में 114 रन बनाकर खेल रहे थे.


इस विकेट से केंट टीम की पकड़ मैच में काफी मजबूत हो गई. सरे को मुकाबला जीतने के लिए केंट ने 501 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर सरे की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना चुकी थी और उसे जीत के लिए अभी भी 238 रनों की दरकार है.






बेन फॉक्स के रूप में हासिल किया अपना पहला काउंटी विकेट


अर्शदीप सिंह ने अपने काउंटी करियर में पहला विकेट बेन फॉक्स के रूप में हासिल किया. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स को उन्होंने अपनी एक शानदार इनस्विंग गेंद पर चमका देते हुए LBW आउट किया था. अर्शदीप की नजर अब भारतीय लिमिटेड ओवर्स टीम के साथ टेस्ट फॉर्मेट में भी खेलने पर है. इस समय वह टीम के लिए तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा कर सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Rohit Sharma: वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद रोहित शर्मा को लग सकता है बड़ा झटका, जा सकती है टेस्ट कप्तानी