T20 World Cup 2022: विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे अर्शदीप-चाहर, रोबिन उथप्पा ने किया दावा
T20 World Cup 2022 Team India: रोबिन उथप्पा का मानना है कि दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह को टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा.
T20 World Cup 2022 Team India Deepak Chahar Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में कुछ खास नहीं कर पाई. अब वह टी20 विश्वकप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय खेमा अपने खिलाड़ियों को आजमाएगा. इससे पहले रोबिन उथप्पा ने दावा किया है कि अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर को टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में जगह दी जाएगी.
रोबिन उथप्पा ने अर्शदीप और चाहर का जिक्र करते हुए कहा, ''वह शुरुआती तीन ओवरों में गेंदबाजी कर सकते है. इसके बाद बीच में बॉलिंग दी जा सकती है. मुझे लगता है कि हमारे पास डेथ ओवर्स के लिए बुमराह और हर्षल हैं, अगर आप विकेट चाहते हैं तो आखिरी के ओवरों में एक ओवर इन्हें दिया जा सकता है. मुझे लगता है कि टीम इंडिया पांच तेज गेंदबाजों के साथ जाएगी. अर्शदीप और चाहर इसमें शामिल होंगे. इनके साथ बुमराह, भुवनेश्वर और हर्षल होंगे.''
गौरतलब है कि 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज खेली जाएगी. इसमें तीन टी20 मैच शामिल होंगे. जबकि इसके बाद 28 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया इस दौरान टी20 विश्वकप के लिए अपने खिलाड़ियों को तैयार करेंगी.
एशिया कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की. भुवनेश्वर ने 5 मैचों में 11 विकेट झटके. जबकि अर्शदीप ने 5 मैचों में 5 विकेट हासिल किए. टी20 विश्वकप के लिए भारत अपने तेज गेंदबाजों पर विशेष ध्यान देगा. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है. लिहाजा वहां तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका होगी.
यह भी पढ़ें : AUS vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने Aaron Finch को तीसरे वनडे से पहले दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर', देखें वीडियो
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे मिले टीम इंडिया में जगह? पुजारा ने बताई अपनी च्वाइस