(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arshdeep Singh 'नो बॉल' की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय, पुणे टी20 में कदमों पर नहीं कर पाए काबू
India vs Sri Lanka: अर्शदीप सिंह भारत की तरफ से टी20 इंटनेशनल में नो बॉल की हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज हैं. पुणे में श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने 5 नो बॉल फेंकी.
Arshdeep Singh No Ball Hat Trick: श्रीलंका ने पुणे में खेले गए दूसरे टी20 में भारत को 16 रन से हरा दिया. इस जीत के बाद मेहमान टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. इससे पहले मुंबई में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने करीबी मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराया था. दूसरे मैच में भारत को हराने में उसके गेंदबाजों की खराब बॉलिंग जिम्मेदार रही. टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 5 नो बॉल फेंकी. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. अर्शदीप भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में नो बॉल की हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज हैं.
नो बॉल की हैट्रिक
श्रीलंका की पारी का दूसरा ओवर अर्शदीप फेंकने आए. इस दौरान उनके सामने कुसल मेंडिस थे. उन्होंने अपनी पहली पांच गेंद 5 रन दिए थे. लेकिन छठी गेंद नो बॉल हो गई. इसके बाद उन्होंने लगातार दो और नो बॉल फेंकी. इस तरह अर्शदीप नो बॉल की हैट्रिक लगाई. उनकी इन अतिरिक्त तीन गेंद पर 14 रन बने. अर्शदीप ने पहले पहले ओवर में कुल 19 रन खर्च किए. वैसे पूरे मैच में उन्होंने 5 नो बॉल फेंकी थी. वह टी20 इंटरनेशलन में एक मैच में 5 नो बॉल फेंकने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के हामिश रदरफोर्ड ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 5 नो बॉल फेंकी थीं.
14 बार ओवरस्टेपिंग कर चुके हैं अर्शदीप
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने भारत के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 14 बार ओवरस्टेपिंग करते हुए नो बॉल फेंकी. इससे पता चलता है कि अर्शदीप की नो बॉल करने की समस्या रही है. उनकी इस कमजोरी के चलते टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने चिंता जाहिर की. प्रजेंटेशन सेरमनी के दौरान हार्दिक ने कहा, आपके लिए एक दिन अच्छा हो सकता है. आपके लिए एक दिन खराब हो सकता है. लेकिन आपको बेसिक से दूर नहीं जाना चाहिए. अर्शदीप के लिए इस स्थिति में यह बहुत मुश्किल है. दूसरे टी20 में भारत की तरफ से कुल सात नो बॉल फेंकी गईं जिन पर 22 रन बने. इस तरह भारत को दूसरा टी20 हराने में टीम इंडिया की खराब बॉलिंग जिम्मेदार रही.
यह भी पढ़ें:
PAK vs NZ: पाकिस्तान का वर्ल्ड कप पर फोकस, वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किए तीन अनकैप्ड खिलाड़ी