Arshdeep Singh: पंजाब ने अर्शदीप सिंह का किया ग्रैंड वेलकम, घर पहुंचे तो जानें क्यों चेहरे पर आ गई खुशी?
Arshdeep Singh Punjab Kings: अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन किया था. वे घर पहुंचे तो उनका ग्रैंड वेलकम हुआ.
Arshdeep Singh Team India: अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की थी. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे. अर्शदीप ने 8 मैचों में 17 विकेट लिए थे. वे टीम इंडिया के साथ भारत लौटे तो यहां ग्रैंड वेलकम हुआ. इसके बाद वे विक्ट्री परेड में शामिल हुआ. अर्शदीप के वेलकम का सिलसिला यहीं नहीं रुका. वे जब घर पहुंचे तो वहां भी शानदार स्वागत हुआ.
दरअसल पंजाब किंग्स ने अर्शदीप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अर्शदीप तस्वीरों में फैमिली के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनके मां और पिता बारबाडोस में भी थे. जब वे घर पहुंचे तो पूरी फैमिली मिल गई. उनके घर पहुंचने के बाद खुशी का यही कारण बना. अर्शदीप बारबाडोस से सीधे दिल्ली आए थे. यहां उन्होंने टीम इंडिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद मुंबई में आयोजित हुई विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया.
अर्शदीप का वेलकम पूरे चंडीगढ़ ने किया. उन्होंने टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. अर्शदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट थे. अफगानिस्तान के खिलाफ 36 रन देकर 3 विकेट लिए थे. अर्शदीप टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर रहे थे.
अगर अर्शदीप सिंह के अब तक के करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 52 टी20 मैचों में 79 विकेट लिए थे. वे टीम इंडिया के लिए 6 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. इस फॉर्मेट में 10 विकेट लिए हैं. अर्शदीप का टी20 के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.
Bapu tere putt di chadhayi vekh lai! 🔝
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) July 7, 2024
Agg kehnde area ch layi vekh lai! 🔥#PunjabKings #ArshdeepSingh #T20WorldCup pic.twitter.com/NatwaEIDsW
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Anushka Sharma: भारत छोड़कर लंदन शिफ्ट हो गए हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा? जानें पूरा मामला