Happy Birthday Arshdeep Singh: भारतीय टीम में पिछले एक साल में यदि किसी गेंदबाज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है तो वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं. अपनी धारदार यॉर्कर से वर्ल्ड क्रिकेट में अलग पहचान बनाने वाले अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को मध्य प्रदेश के गुना में हुआ था. 24 साल के अर्शदीप सिंह ने अपने करियर की शुरुआत सितंबर 2018 में पंजाब टीम से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले से की थी.


इसके बाद साल 2019 के आईपीएल सीजन में अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने का मौका मिला. यहां से उनकी क्रिकेट जर्नी को एक बिल्कुल ही अलग उड़ान मिली और भारतीय टीम में पहुंचने के भी दरवाजे खुल गए. अर्शदीप सिंह को आईपीएल में अपने पहले सीजन में सिर्फ 3 मैच ही खेलने का मौका मिला जिसमें वह 3 विकेट हासिल करने में कामयाब हो सके.


आईपीएल 2021 का सीजन अर्शदीप के लिए काफी शानदार रहा जहां उन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 12 मुकाबलों में 19 के औसत से कुल 18 विकेट हासिल किए वहीं अगले सीजन में 14 मैचों में 10 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. जिससे लगातार वह भारतीय टीम में खुद की बनाने के लिए दस्तक दे रहे थे.


https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1622090137709719552


साल 2022 इंग्लैंड के खिलाफ मिला डेब्यू का मौका


साल 2022 में आखिरकार अर्शदीप सिंह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में अपना पहला मैच खेला. इस मैच में अपना पहला ही ओवर अर्शदीप ने मेडन फेंकते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया था. अर्शदीप ने इस मुकाबले में 3.3 ओवरों की गेंदबाजी में 18 रन देते हुए कुल 2 विकेट अपने नाम किए.


वनडे फॉर्मेट में अर्शदीप को अपना डेब्यू करने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ा और साल 2022 में ही न्यूजीलैंड के दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अर्शदीप को डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि वह अपने डेब्यू मैच में 8.1 ओवरों की गेंदबाजी में कोई भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके थे.


अर्शदीप सिंह ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 3 वनडे और 26 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें वनडे में जहां उनके नाम एक भी विकेट नहीं दर्ज है वहीं टी20 में वह अब तक 41 विकेट हासिल कर चुके हैं. आईपीएल में अर्शदीप सिंह अब तक 37 मुकाबले खेलने के बाद 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.


 


यह भी पढ़े...


Women's T20 World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर तैयार है भारत, हरमनप्रीत ने बताया क्यों नहीं है WPL ऑक्शन पर ध्यान