Arshdeep Singh: भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में पांच नो बॉल फेंकी थी. उन्होंन अपने पहली ही ओवर में तीन नो बॉल फेंक दी थी. अर्शदीप सिंह अब तक अपने छोटे से टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 14 नो बॉल फेंक चुके हैं. इसके बाद भी वो एक चीज़ में नंबर वन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं. उन्होंने अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन शुरुआती 23 मैचों में उनकी औसत किसी भी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ से शानदार हैं.
जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे
अर्शदीप ने औसत के मामले में भारतीय टीम स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है. 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद अर्शदीप सिंह का औसत भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों में सबसे शानदार है. इसमें इरफान पठान का औसत 21.93 का, आशीष नेहरा का 20.84 का, जसप्रीत बुमराह का 19.10 का और अर्शदीप सिंह का 18.19 का है. ऐसे में 23 टी20 इंटरनेशनल के बाद उनका औसत भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों में सबसे शानदार है.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में महंगे साबित होने वाले अर्शदीप सिंह ने तीसरे मैच में ज़बरदस्त वापसी करते हुए 3 विकेट झटके थे. उस तीसरे मैच में उन्होंने 2.4 ओवरों में 7.50 की इकॉनमी से 20 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए थे.
अब तक ऐसा रहा इंटरेशनल करियर
अर्शदीप सिंह अब तक भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 3 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 3 वनडे मैचों में उनके हाथ अभी तक कोई सफलता नही लगी है. इसके अलावा 23 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 18.19 की औसत से कुल 36 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें...