Arshdeep Singh: दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा ईनाम! इस सीरीज से टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं अर्शदीप सिंह
IND vs BAN 2nd Test: ऐसा माना जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कानपुर टेस्ट के लिए यश दयाल को मौका मिला है.
Arshdeep Singh Test Debut: दिलीप ट्रॉफी में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस टूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह ने 13 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के बाद जल्द भारतीय टेस्ट टीम में अर्शदीप सिंह की एंट्री हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेल चुके अर्शदीप सिंह जल्द रेड बॉल फॉर्मेट में दिख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन से चयनकर्ता काफी प्रभावित है. नतीजतन, इस तेज गेंदबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं अर्शदीप सिंह...
भारत के लिए तकरीबन 2 साल पहले अर्शदीप सिंह ने अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया था. लेकिन अब तक इस गेंदबाज को टेस्ट फॉर्मेट में आजमाया नहीं गया है. जबकि तकरीबन 5 साल पहले अर्शदीप सिंह पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले थे. पंजाब के लिए खेलने वाले अर्शदीप सिंह डोमेस्टिक क्रिकेट में 63 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. इस टेस्ट के लिए चयनकर्ताओं ने अर्शदीप सिंह के ऊपर यश दयाल को तवज्जो दी है.
दिलीप ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर
पिछले दिनों दिलीप ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया. हालांकि, इस टूर्नामेंट के पहले 2 मैचों में अर्शदीप सिंह महज 4 विकेट चटका सके, लेकिन इसके बाद बेहतरीन वापसी की. खासकर, तीसरे राउंड मैच में इंडिया-बी के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने 50 रन देकर 3 विकेट और 40 रन देकर 6 विकेट झटके. बहरहाल, इस शानदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-
Chess Olympiad: टूट गया 97 सालों का रिकॉर्ड... चेस ओलंपियाड में भारत ने जीते 3 गोल्ड मेडल