World Cup 2023, Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से बीते शुक्रवार (23 जून) वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टेस्ट और वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे से भारतीय टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करेगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम ने उन खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया होगा, जो वनडे वर्ल्ड कप में शामिल हो सकते हैं, लेकिन वनडे टीम में स्टार तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का नाम शामिल नहीं किया गया.
2022 में खेले टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन क्या ODI World Cup 2023 में वे टीम इंडिया के प्लान में शामिल नहीं हैं, ये सवाल सभी के मन में उठ रहा है. वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए वनडे टीम में उमरान मलिक और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम में रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा बल्लेबाज़ को भी वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है.
अर्शदीप ने अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर, 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. वहीं फरवरी, 2023 के बाद से अर्शदीप ने कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. गौर करने वाली बात यह है कि पिछली कुछ सीरीज़ में अर्शदीप अपनी लाइन लेंथ को लेकर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने कुछ नो बॉल फेंकी थीं.
संजू सैमसन की हुई वापसी
वनडे सीरीज़ में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन की वापसी हुई है. चोटिल पंत की गैरमौजूदगी ने सैमसन के लिए वनडे टीम में वापसी के रास्ते खोले. इसके अलावा ईशान किशन को भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में शामिल किया गया है.
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें...
जोस बटलर ने तोड़ा रोहित शर्मा का यह बड़ा रिकॉर्ड, T20 में 10 हजार रन बनाने वाले बने 9वें क्रिकेटर