Arshdeep Singh: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, भारतीय टीम युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बिना उतरी है. जबकि शिवम मावी को डेब्यू करने का मौका मिला है. बहरहाल, भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह के प्लेइंग इलेवन में नहीं होने पर बयान दिया है.


अर्शदीप सिंह क्यों नहीं हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा?


भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरी तरह फिट नहीं हैं. दरअसल, अर्शदीप सिंह कमजोरी से नहीं उबर पाए हैं. इस वजह से तेज गेंदबाज को पहले टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया था. इससे पहले एशिया कप 2022 में इस तेज गेंदबाज ने अपनी छाप-छोड़ी थी, लेकिन मुंबई टी20 मैच में अर्शदीप सिंह टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को डेब्यू करने का मौका मिला है. वह भारत के लिए पहली बार इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं.


पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-


ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, ह्रषल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक और युजवेन्द्र चहल


पहले टी20 मैच में श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-


पाथून निशंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दाशुन शनाका (कप्तान), वनेंदू हसरंगा, चमिका करूणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसून रजिथा और दिलशान मधुशंका


ये भी पढ़ें-


IND vs SL 1st T20: शिवम मावी और शुभमन गिल को मिला डेब्यू का मौका, टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 से किया हैरान


IND vs SL T20I Score Live: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव सात रन बनाकर लौटे पवेलियन