Arshdeep Singh Team India: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की आलोचना की है. आकिब का मानना है कि अर्शदीप एक साधारण गेंदबाज हैं और उनके बारे में विरोधी टीम सोचती तक नहीं है. आकिब का कहना है कि हर गेंदबाज के पास अपना एक ट्रेडमार्क होना चाहिए, जो कि अर्शदीप के पास नहीं है.
आकिब जावेद ने कहा, ''वह साधारण गेंदबाज है. टी20 में भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों की जरूरत होती है, जो बॉल को स्विंग कर सकें या फिर तेजी होनी चाहिए या आप इतने लंबे हों कि बाउंसर फेंक सकें. आपके पास एक ट्रेडमार्क होना चाहिए. अर्शदीप जैसे गेंदबाज सिर्फ गेंदबाज है. उसके पास ट्रेडमार्क नहीं है और विरोधी टीम ऐसे गेंदबाजों के बारे में सोचती तक नहीं.''
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकिब ने कहा, ''बुमराह के पास सटीक यॉर्कर है. हार्दिक पांड्या बाउंसर फेंकने में माहिर हैं. शाहीन अफरीदी के पास स्विंग है और हैरिस रउफ स्पीड से बॉल फेंकते हैं. लेकिन अर्शदीप किसी भी दूसरे गेंदबाज की तरह नहीं है. उसके पास ट्रेडमार्क नहीं है.''
गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह अभी युवा खिलाड़ी हैं और उनके पास ज्यादा अनुभव भी नहीं है. अर्शदीप ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 14 विकेट झटके हैं. अर्शदीप इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 37 मैचों में 40 विकेट लिए हैं. अर्शदीप की एशिया कप 2022 के दौरान काफी आलोचना हुई थी. लेकिन टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा जताया.
यह भी पढ़ें : PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कोहली से लेकर रैना तक इन खिलाड़ियों ने दी बधाई, शेयर की खास फोटो