ICC Emerging Player Award 2022: आईसीसी ने अर्शदीप सिंह के अलावा इन खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट, जानें
Arshdeep Singh: आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड 2022 के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के अलावा 4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है.
ICC Emerging Player Award 2022 Nomination: आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड 2022 (ICC Emerging Player Award 2022) का ऐलान होना है. इसके लिए आईसीसी ने 4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है. वहीं, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा आईसीसी (ICC) ने साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यॉन्सेन(Marco Jansen), अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान (Ibrahim Zadran) और न्यूजीलैंड के फिन एलन (Finn Allen) को नॉमिनेट किया है.
अर्शदीप सिंह आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने के लिए यह साल कमाल का रहा है. इस युवा तेज गेंदबाज ने एशिया कप के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में खासा प्रभावित किया. अर्शदीप सिंह के करियर पर नजर डालें तो इस युवा तेज गेंदबाज ने 3 वनडे मैचों के अलावा 21 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. अर्शदीप सिंह ने 21 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 33 विकेट झटके हैं. इस दौरान अर्शदीप सिंह की इकॉनमी 8.17 जबकि स्ट्राइक रेट 13.3 की रही है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह की औसत 18.12 रही है.
🇿🇦 🇦🇫 🇳🇿 🇮🇳
— ICC (@ICC) December 28, 2022
Presenting, the nominees for the ICC Emerging Men’s Cricketer of the Year 2022 🌟
Find out ⬇️
#ICCAwardshttps://t.co/9FejQ0eRgq
अर्शदीप सिंह के अलावा इन खिलाड़ियों को किया गया है नॉमिनेट
साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यॉन्सेन(Marco Jansen) के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 9 टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे मैच खेला है. इसके अलावा मार्को यॉन्सेन को महज 1 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने का मौका मिला है. मार्को यॉन्सेन ने 9 टेस्ट मैचों में 41 विकेट झटके हैं. मार्को यॉन्सेन ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया है. वहीं, फिन एलन के करियर पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. फिन एलन ने 25 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 163.4 की औसत से 567 रन बनाए हैं. बताते चलें कि आईसीसी ने अर्शदीप सिंह के अलावा मार्को यॉन्सेन, फिन एलन और इब्राहिम जदरान को आईसीसी प्लेयर अवार्ड 2022 के लिए नॉमिनेट किया है.
ये भी पढ़ें-
Watch: विकेटकीपिंग का ऐसा शानदार नजारा, एम एस धोनी को भी दे दी मात