Most Wickets For India In T20: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके. बहरहाल अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह इतिहास रच सकते हैं. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह के पास टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरा करने का मौका होगा. इसके लिए उन्हें महज 3 विकेट चटकाने होंगे. अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो भारत के पहले गेंदबाज होंगे, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने का कारनामा किया हो.
चेन्नई में इतिहास रचेंगे अर्शदीप सिंह?
अर्शदीप सिंह ने टी20 फॉर्मेट के 61 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें उन्होंने 8.25 की इकॉनमी और 17.91 की एवरेज से 97 बल्लेबाजों को आउट किया है. इस तरह अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट में 100 विकेट से महज 3 विकेट दूर खड़े हैं. इस फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह का बेस्ट बॉलिंग फिगर 9 रन देकर 4 विकेट है. साथ ही 2 बार मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. हालांकि, यह देखा मजेदार होगा कि क्या दूसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह 100 विकेट का आंकड़ा पूरा करते हैं? या फिर आगामी मैचों के लिए इंतजार करना पड़ता है? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा.
भारत ने आसानी से जीता पहला टी20 मुकाबला
बताते चलें कि भारत ने पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस तरह सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 132 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारत ने 12.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें-