Arshdeep Singh IND vs ENG 1st T20: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है. वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अर्शदीप ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने शुरुआती ओवरों में इंग्लैंड के दो विकेट लिए. अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल समेत कई गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है.


दरअसल कोलकाता टी20 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बॉलिंग करने मैदान पर उतरी. इस दौरान इंग्लैंड की खराब शुरुआत हुई. इंग्लैंड ने 17 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. इस दौरान अर्शदीप ने दोनों विकेट लिए. अर्शदीप ने पहले फिलिप साल्ट को आउट किया. वे जीरो पर आउट हुए. इसके बाद बेन डकेट का विकेट चटकाया. डकेट 4 रन बनाकर आउट हुए.


अर्शदीप सिंह ने कोलकाता टी20 में रचा इतिहास -


अर्शदीप ने इतिहास रच दिया. वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप ने खबर लिखने तक 61 मैचों में 97 विकेट लिए हैं. उनका इस दौरान 9 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. अर्शदीप भारत के लिए कई बार घातक गेंदबाजी कर चुके हैं.


भुवनेश्वर-चहल समेत कई दिग्गज छूटे पीछे -


अर्शदीप ने चहल समेत कई गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है. भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज था. चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. लेकिन अब अर्शदीप ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. अब इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 90 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 70 मैचों में 89 विकेट लिए हैं.


भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज -



  • अर्शदीप सिंह - 97 विकेट*

  • युजवेंद्र चहल - 96 विकेट

  • भुवनेश्वर कुमार - 90 विकेट

  • हार्दिक पांड्या - 89 विकेट

  • जसप्रीत बुमराह - 89 विकेट




यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: भारत की जर्सी पर पाकिस्तान लिखा होगा या नहीं? BCCI का हैरान करने वाला फैसला, जानें नियम