IND vs ZIM: RP Singh का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Arshdeep Singh, जिम्बाब्वे के खिलाफ लेने होंगे 4 विकेट
Arshdeep Singh Record: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्वकप 2022 में अभी तक शानदार गेंदबाजी की है. वे आरपी सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
Arshdeep Singh Record T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्वकप 2022 में अभी तक शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में 9 विकेट झटके हैं. वे टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. उन्हें इसके लिए 4 विकेट लेने होंगे. टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर को खेलेगी. इसमें अर्शदीप सिंह रिकॉर्ड ब्रेक कर सकते हैं.
टी20 विश्वकप के एक सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2007 में 12 विकेट झटके थे. इस मामले में इरफान पठान दूसरे स्थान पर हैं. पठान ने 2007 में 10 विकेट चटकाए थे. आशीष नेहरा भी दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2010 में 10 विकेट हासिल किए थए. इस मामले में लक्ष्मीपति बालाजी और अर्शदीप सिंह 9-9 की बराबरी के साथ तीसरे स्थान पर हैं. अर्शदीप 4 विकेट लेते ही टी20 विश्वकप एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
भारत ने टी20 विश्वकप 2022 में अभी तक 4 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ था. इसमें उसने रोमांचक जीत दर्ज की. अर्शदीप ने इस मुकाबले में 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट लिए. अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भी दो-दो विकेट लिए. टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह अभी युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के दम पर नाम बना लिया है. अर्शदीप ने अब तक खेले 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28 विकेट लिए हैं. वे फर्स्ट क्लास मैचों की 10 पारियों में 21 विकेट ले चुके हैं. अर्शदीप इंडियन प्रीमियर लीग में भी खतरनाक गेंदबाजी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Watch: लेफ्टी से राइटी बने डेविड वॉर्नर तो गंवा बैठे विकेट, देखिए कैसे नवीन उल हक ने किया क्लीन बोल्ड