Arshdeep Singh: भारत के बाद अब इस विदेशी टीम के लिए खेल रहे हैं अर्शदीप सिंह, बोले - राहुल द्रविड़ ने दी थी सलाह
Arshdeep Singh In County Cricket: अर्शदीप सिंह को काउंटी क्लब केंट ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. अर्शदीप ने बताया कि उनका इस क्लब से जुड़ने का क्रेडिट राहुल द्रविड़ को जाता है.
Arshdeep Singh Rahul Dravid: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने हाल ही में केंट काउंटी क्लब ज्वाइन किया है. अर्शदीप ने 11 जून से केंट और सरी के बीच खेले जा रहे मैच के ज़रिए काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. भारतीय गेंदबाज़ ने अपने डेब्यू से पहले बताया कि उन्होंने राहुल द्रविड़ की सलाह पर केंट काउंटी क्लब ज्वाइन किया है. अर्शदीप ने बताया कि राहुल द्रविड़ ने ही उन्हें केंट क्लब ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया था.
केंट क्रिकेट द्वारा शेयर की एक वीडियो में अर्शदीप सिंह कई चीज़ों के बारें में बात की. अर्शदीप ने बताया कि उन्हें यहां ज़्यादा फर्क महसूस नहीं हो रहा है. गेंदबाज़ ने वीडियो में बात करते हुए कहा, “क्यों केंट? मुझे लगता है कि इसमें से बहुत कुछ राहुल द्रविड़ के पास जाता है. उन्होंने मुझे इस काउंटी के इतिहास के बारे में बताया और उन्होंने मुझे बताया कि वह इस टीम के लिए भी खेले और मैं इस वजह से भी इस टीम के लिए खेलना चाहता हूं.”
खुश और उत्साहित दिखे अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने वीडियो में आगे कहा, “वास्तव में उत्साहित और खुश महसूस कर रहा हूं, सबसे पहले, यहां आने और इस तरह की एक महान फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए. वास्तव में समृद्ध इतिहास के साथ एक महान काउंटी, जैसा कि मुझे घर के लोगों द्वारा बताया गया है. यह यहां घर की तरह लगता है. मैं कहूंगा कि घर की तुलना में थोड़ा ठंडा है.”
अर्शदीप ने बताया कैसे यहां के मौसम में फर्क है. गेंदबाज़ ने कहा, “गर्मियां यहां सर्दियों की तरह लगती है. माहौल वास्तव में अच्छा है. ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है. हर कोई मेरे लिए वास्तव में अच्छा रहा है. मुझे नहीं पता, शायद यह मेरा पहला दिन है और यही कारण है कि मैं टीम के साथ कुछ अद्भुत चीजें हासिल करने के लिए उत्सुक हूं.”
Arshdeep Singh is excited to make his Kent debut in the @CountyChamp 🇮🇳✈️ pic.twitter.com/QQYOfHrN6u
— Kent Cricket (@KentCricket) June 11, 2023
ये भी पढ़ें...