Arshdeep Singh on Wikipedia: एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में रोमांचक मोड़ पर भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का एक बेहद आसान सा कैच छोड़ बैठे. इस कैच के छोड़ने के बाद अर्शदीप की जमकर आलोचना हो रही है. अर्शदीप को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.


विकिपीडिया प्रोफाइल से हुई छेड़छाड़
मैच के अहम मौके पर कैच छोड़ने को लेकर अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार विकिपीडिया पर अर्शदीप सिंह के पेज पर बड़ा बदलाव नजर आया और वहां पर अर्शदीप का ‘खालिस्तानी’ संगठन से संबंध जोड़ दिया गया. वहीं इस मामले में भारत सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाया है और आईटी मंत्रालय ने  विकिपीडिया को इस मामले को लेकर नोटिस भेजा है और उनसे जवाब तलब किया है. फिलहाल विकिपीडिया ने अर्शदीप के प्रोफाइल को ठीक कर दिया है.


अर्शदीप को लगातार किया जा रहा है ट्रोल
गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह ने मैच के 18वें ओवर में एक आसान कैच छोड़ दिया था. इसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. अर्शदीप को लोग खालिस्तानी कह रहे हैं. इसको हरभजन सिंह समेत कई हस्तियां उनके समर्थन में उतरी हैं. अर्शदीप भारत के युवा गेंदबाज हैं.


गौरतलब है कि पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया सुपर फोर की पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसने अभी तक एक ही मैच खेला और उसमें हार का सामना किया. भारत सुपर फोर में अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा. यह मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 8 सितंबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा. अगर भारत को एशिया कप के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: पाकिस्तान को जिताने के बाद सीधे हॉस्पिटल पहुंचे रिज़वान, भारत की पारी के दौरान हुए थे चोटिल


VIDEO: जब Virat Kohli को रात भर नहीं आई नींद, बताया क्यों लगा कि खत्म हो जाएगा करियर