Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह की है अनोखी ख्वाहिश! पिता से क्रिकेट मैदान पर करना चाहते हैं महामुकाबला
Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह का हर जगह भव्य स्वागत हो रहा है. इस बीच उन्होंने अपनी एक अनोखी इच्छा जाहिर की है.
Arshdeep Singh Face-Off Match with his Father: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक अर्शदीप सिंह की चर्चा हर जगह हो रही है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की. हाल ही में अर्शदीप सिंह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंचे. जहां उनका स्वागत खुली जीप पर किया गया. आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई की है. भव्य स्वागत के साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स से बात भी की और बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी एक अनोखी ख्वाहिश का भी जिक्र किया. जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
क्रिकेट में अपने पिता को चुनौती दे रहे हैं अर्शदीप सिंह
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंचे अर्शदीप सिंह ने युवाओं के बारे में बात करते हुए कहा - "पंजाब, भारत में युवा जहां भी हैं...उनके लिए संदेश यही है कि अपना बेस्ट दें...जो कंट्रोल कर सकते हैं, उस पर कंट्रोल रखें और कड़ी मेहनत करते रहें...आज या कल आपको फल जरूर मिलेगा."
इसके बाद अपनी इंस्पिरेशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा - "इंस्पिरेशन सर... एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के तौर पर, मैं इसे जहां से भी मिल सकता है, लेने की कोशिश करता हूं. चाहे वो मेहनतकश मजदूर हो... चाहे वो छठी क्लास में टॉप करने वाला स्टूडेंट हो... चाहे वो प्रोफेसर हो... मैं ऐसे किसी भी व्यक्ति से इंस्पिरेशन लेने की कोशिश करता हूं जो अपने फील्ड में कड़ी मेहनत कर रहा हो."
इसके बाद अर्शदीप सिंह ने अपनी अनोखी ख्वाहिश का जिक्र करते हुए कहा- "मैं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को यह सम्मान देना चाहता हूं कि एक दिन हमारा आमना-सामना हो...मेरे और मेरे पिता के बीच मुकाबला हो...और फिर देखेंगे कि कौन विनर होता है."
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फजलहक फारूकी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आठ मैच खेले. इन आठ मैचों में उन्होंने 7.16 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए. इस टूर्नामेंट में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 9 रन देकर 4 विकेट रहा.