ICC T20 Rankings में अर्शदीप सिंह ने लगाई लंबी छलांग, सैम कर्रन और बेन स्टोक्स को भी मिला फायदा
Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. अब इस भारतीय तेज गेंदबाज के आईसीसी रैंकिंग्स में बड़ा सुधार हुआ है.
Latest ICC Rankings: T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने खासा प्रभावित किया. इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में 10 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, अर्शदीप सिंह T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला है. अब यह भारतीय तेज गेंदबाज आईसीसी रैंकिंग्स (ICC Rankings) में 22वें पायदान पर आ गया है. वहीं, इसके सैम कर्रन (Sam Curran) समेत बाकी कई अन्य खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग्स में बड़ा फायदा हुआ है.
सैम कर्रन को भी रैंकिंग्स में फायदा
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. इसके अलावा इस ऑलराउंडर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सैम कर्रन को शानदार गेंदबाजी के कारण 11 पायदान का फायदा हुआ है. जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी आईसीसी रैंकिग्स में छलांग लगाई है. आईसीसी रैंकिग्स में शाहीन अफरीदी 18वें पायदान पर आ चुके हैं, वह इससे पहले 39वें नंबर थे. वहीं, ऑलराउंडर की रैंकिंग्स में धनंजय डी सिल्वा और बेन स्टोक्स को फायदा हुआ है.
रैंकिंग्स में बेन स्टोक्स ने लगाई लंबी छलांग
श्रीलंका के ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा ने इस टूर्नामेंट में 177 रन बनाए. वहीं, इसके अलावा 6 विकेट अपने नाम किया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद श्रीलंकाई ऑलराउंडर रैंकिंग्स में 30वें नंबर पर आ गए. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) 41वें पायदान पर पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ बेन स्टोक्स ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली थी. जबकि इसके अलावा एक विकेट अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: संजू सैमसन और ईशान किशन के लिए अहम होगी टी20 सीरीज, फेल हुए तो वापसी रहेगी मुश्किल!