(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान के पूर्व कोच ऑर्थर ने बयां किया दर्द, कहा- उमर अकमल के साथ डील करने में आई परेशानी
ऑर्थर का मानना है कि उमर अकमल पर शुरुआत में ध्यान नहीं दिया गया. लेकिन ऑर्थर ने कहा है कि अब अकमल को संभालने में बहुत देरी हो चुकी है.
पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी ऑर्थर का मानना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल के साथ डील करने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मिकी ऑर्थर की अगुवाई पाकिस्तानी टीम ने 2017 की चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की थी. लेकिन ऑर्थर को उमर अकमल को संभालने में हमेशा ही परेशानी का सामना करना पड़ा. एक बार फिटनेस को लेकर उमर अकमल और ऑर्थर के बीच का विवाद मीडिया की सुर्खियां भी बना था.
ऑर्थर ने कहा, ''अब तो उमर अकमल को संभालने में बहुत देर हो चुकी है. शुरुआत से किसी ऐसे मजबूत शख्स की जरूरत थी जो कि उमर अकमल को संभाल पाता. उमर अकमल को शुरुआत में सही तरीके से गाइड नहीं किया गया, वरना वह उस रास्ते नहीं जाता जहां आज पहुंचा है.''
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी माना है कि अकमल डिसिप्लीन फॉलो नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, ''उमर को अपनी कंपनी बदलने की सख्त जरूरत है. अकमल को तय करना होगा कि उसकी प्राथमिकता क्या है. अकमल एक अच्छा बल्लेबाज हैं, लेकिन जो उसका रवैया है उसकी वजह से वो कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता.''
अकमल पर मंडरा रहा है आजीवन बैन का खतरा
बता दें कि उमर अकमल के सिर पर आजीवन बैन होने का खतरा मंडरा रहा है. भ्रष्ट्राचार के एक मामले में उमर अकमल के खिलाफ 27 अप्रैल से सुनावाई शुरू होगी. यह सुनवाई नेशनल क्रिकेट एकेडमी लाहौर में होनी तय है. साथ ही उमर अकमल का इस सुनवाई में मौजूद रहना जरूरी है.
इस सुनवाई के बाद अकमल के भविष्य को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है. हालांकि फिलहाल के लिए पीसीबी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
3 बार के IPL चैंपियन रैना ने चहल से पूछा- क्यों फेल हो जाती है RCB?