दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में स्थापित होगी अरुण जेटली की प्रतिमा
छह फुट ऊंची इस प्रतिमा का अनावरण जेटली की 68वीं जयंती पर किया जाएगा. ग़ृह मंत्री अमित शाह खुद इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम स्थित फिरोजशाह कोटला मैदान में दिवंगत केंद्रीय मंत्री और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. छह फुट ऊंची इस प्रतिमा का अनावरण जेटली की 68वीं जयंती पर किया जाएगा. ग़ृह मंत्री अमित शाह खुद इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
गौरतलब है कि जेटली 14 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे. वहीं अब उनके बेटे रोहन जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष हैं. जेटली की प्रतिमा का निर्माण राम सुतर आर्ट क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड और राम सुतर फाइन आटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. इन्हीं दो कंपनियों ने गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा बनाई थी. स्टेचू ऑफ यूनिटी नाम की यह प्रतिमा 597 फीट ऊंची है.
वी सुतर के पुत्र अनिल रात सुतर ने खुद जेटली की प्रतिमा तैयार करने की पुष्टि की. जेटली की प्रतिमा स्टेडियम में लगाए जाने का फैसला अक्टूबर में आयोजित डीडीसीए की अपेक्स काउंसिल की बैठक में किया गया था.
बता दें कि बीते साल 12 सितंबर को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया था. यह स्टेडियम 1883 में बना था.