Aryaman Birla: विश्व का सबसे अमीर क्रिकेटर, 70 हजार करोड़ नेटवर्थ, क्यों 22 की उम्र में ले लिया था संन्यास?
World's richest cricketer: अगर विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटर की बात करें तो वह विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी नहीं हैं. बल्कि आर्यमान बिड़ला है.
World's richest cricketer: अगर भारत या विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की बात करें तो सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर नहीं हैं. बल्कि एक दूसरा भारतीय है, जो नेटवर्थ और कमाई के मामले में टॉप पर है. हम बात कर रहे हैं आर्यमान बिड़ला की. वे घरेलू मैचों में मध्य प्रदेश के लिए खेल चुके हैं राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा भी रह चुके हैं.
दरअसल आर्यमान आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे हैं. आर्यमान डोमेस्टिक मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट तक नहीं पहुंच पाए. उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जबकि 4 लिस्ट ए के मैच खेल चुके हैं. आर्यमान आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन उन्हें टीम के लिए कभी डेब्यू का मौका नहीं मिल सका.
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं आर्यमान -
आर्यमान टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए. लेकिन घरेलू मैचों में मध्य प्रदेश के लिए खेल चुके हैं. वे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यमान की नेटवर्थ करीब 70 हजार करोड़ रुपए है. उनकी अधिकतर कमाई बिजनेस के जरिए ही होती है. आर्यमान को 2023 में आदित्य बिड़ला फैशन एंडर रिटेल लिमिटेड का डायरेक्टर बनाया गया था. वे बिड़ला ग्रुप बोर्ड का भी हिस्सा रहे हैं.
महज 22 साल की उम्र में ले लिया था संन्यास -
आर्यमान ने नवंबर 2017 में डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच खेला. उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए इस फॉर्मेट में 414 रन बनाए. वे करियर में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं. आर्यमान ने आखिरी फर्स्ट क्लास मैच जनवरी 2019 में आंध्रप्रदेश के लिए खेला. वहीं हैदराबाद के खिलाफ 2018 में डेब्यू लिस्ट ए मैच खेला. उन्होंने इस फॉर्मेट का आखिरी मैच इसी साल सौराष्ट्र के खिलाफ खेला. आर्यमान लिस्ट ए के 4 मैच खेल चुके हैं.
राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं आर्यमान -
आर्यमान को राजस्थान रॉयल्स ने 2018 के ऑक्शन में खरीदा था. वे इसके बाद अगले दो सीजन तक फ्रेंचाइजी के साथ रहे. लेकिन कभी भी आईपीएल में डेब्यू का मौका नहीं मिला. आर्यमान को नवंबर 2019 में टीम ने रिलीज कर दिया था. राजस्थान ने आर्यमान को 30 लाख रुपए में खरीदा था. वे टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : IND U19 vs UAE U19: वैभव सूर्यवंशी ने बरपाया कहर, विस्फोटक पारी के दम पर भारत को दिलाई जीत