Australian Open 2024: ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अरीना सबालेंका पैसों की बारिश, बेलारूस की इस खिलाड़ी को मिलेंगे 17.10 करोड़ रुपए
Aryna Sabalenka: खिताबी मुकाबले में अरीना सबालेंका ने झेंग किनवेन को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. दोनों के बीच यह मुकाबला 1 घंटे 16 मिनट तक चला.
Australian Open 2024 Final: बेलारूस की अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 अपने नाम कर लिया है. अरीना सबालेंका ने खिताबी मुकाबले में चीन की झेंग किनवेन को हराया. इस तरह अरीना सबालेंका अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब रही. इससे पहले अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 खिताब जीता था. खिताबी मुकाबले में अरीना सबालेंका ने झेंग किनवेन को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. दोनों के बीच यह मुकाबला 1 घंटे 16 मिनट तक चला. वहीं, अरीना सबालेंका की जीत के साथ ही झेंग किनवेन का सपना टूट गया है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अरीना सबालेंका पर होगी पैसों की बारिश...
दरअसल, चीन की झेंग किनवेन पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन बेलारूस की अरीना सबालेंका अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली अरीना सबालेंका को इनामी राशि के तौर पर 17.10 करोड़ रुपए मिलेंगे. जबकि खिताबी मुकाबले में हारने वाली यानी रनर अप झेंग किनवेन को 12.20 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन मे साल 2013 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब वीमेंस सिंगल्स में किसी प्लेयर ने अपना टाइटल डिफेंड किया हो.
अरीना सबालेंका ने झेंग किनवेन के लिए क्या कहा?
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 जीतने के बाद अरीना सबालेंका ने कहा कि मेरे लिए पिछले कुछ सप्ताह अच्छे गुजरे हैं. मैंने सोचा नहीं था कि मैं दोबारा ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत पाउंगी. यह वास्तव में अविश्वसनीय है... हालांकि, इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन ओपन विनर अरीना सबालेंका ने अपने विपक्षी खिलाड़ी चीन की झेंग किनवेन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि फाइनल में हराना आसान नहीं है. लेकिन झेंग किनवेन बेहतरीन प्लेयर हैं. वह आगामी दिनों में कई पाइनल खेलने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-