मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह चुनौतियां और जिम्मेदारियां पसंद करते हैं और उन्हें अगली इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में फ्रेंचाइजी के सफल रहने की उम्मीद है.



 



मुंबई का यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल सका क्योंकि उसे लंदन में सर्जरी करानी पड़ी. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई एक वनडे सीरीज के दौरान उनकी जांघ में चोट लग गयी थी.



 



रोहित ने कहा, ‘‘टीम की अगुवाई करना बहुत बड़ा सम्मान है. पहले तो जब मुझे मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया था तो हम सभी जानते हैं कि इसमें काफी जिम्मेदारी होती है. जब कप्तानी मिली तो मैं इसके लिये तैयार था और मुझे लगता है कि कप्तानी सिर्फ एक ही व्यक्ति द्वारा नहीं की जाती, इसमें काफी सारे लोग शामिल होते हैं. मुझे मेरे खिलाड़ियों, मेरे सहयोगी स्टाफ का साथ मिला और साथ ही हम यह नहीं भूल सकते कि टीम के मालिकों ने काफी सहयोग किया, उन्होंने मुझ पर काफी भरोसा दिखाया, मुझे जिम्मेदारी दी, लेकिन मैं हमेशा ही चुनौतियों और जिम्मेदारियों को पसंद करता हूं. ’’ 



 



उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मुझे मौका मिलता है मैं हमेशा आगे बढ़ने के बारे में सोचता हूं. पिछले चार वषरें में जब मैं कप्तान था तो हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं एक और सफल सत्र की उम्मीद कर रहा हूं जो अगले साल शुरू होगा. ’’