ऑस्ट्रेलिया अगले साल टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा और उसके सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच का मानना है कि यह उनकी टीम के पास खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहला विश्व कप जीतने का सबसे अच्छा मौका है. आस्ट्रेलिया ने पांच बार वनडे विश्व कप पर कब्जा जमाया है, लेकिन वह एक भी बार टी-20 विश्व कप नहीं जीत सकी है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फिंच के हवाले से लिखा है, "यह इकलौती ट्रॉफी है जो अभी तक हमारी पुरुष टीम ने नहीं जीती है. अगले साल हमारे घर में टी-20 विश्व कप होना है और इससे बेहतर मौका हमारे लिए नहीं हो सकता."
फिंच ने कहा, "टी-20 में कोई भी टीम किसी भी टीम को अपने दिन मात दे सकती है. इस लिहाज से यह रोचक टूर्नामेंट होगा जहां हर टीम को यह विश्वास होगा कि वह खिताब जीत सकती है."
अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है और फिंच ने अपने देश के लोगों से अपील की है कि वह बड़ी तादाद में स्टेडियमों में पहुंचें.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऑस्ट्रेलिया के पास मेजबान रहते टी-20 विश्व कप जीतने का शानदार मौका : फिंच
ABP News Bureau
Updated at:
19 Oct 2019 06:16 PM (IST)
अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है और फिंच ने अपने देश के लोगों से अपील की है कि वह बड़ी तादाद में स्टेडियमों में पहुंचें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -