विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई. इससे पहले कोहली कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी फिफ्टी लगाकर कप्तान के तौर पर अजहरुद्दीन के तीन फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की.
1992 के वर्ल्ड कप में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 61, न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 79 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली के पास अगले मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन का ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा.
इसके अलावा विराट कोहली आज सबसे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 20 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए है. विराट कोहली को सचिन और लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 104 रन की जरूरत थी, पर वो 67 रन ही बना पाए. विराट कोहली के पास अगले मैच में भी लारा-सचिन का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा.