IPL 2023: भारत के पूर्व स्पिनर का बड़ा दावा, कहा- सीएसके में जबतक धोनी हैं तबतक कोई अलग कैप्टन नहीं हो सकता
MS Dhoni: भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सीएसके में जबतक महेंद्र सिंह धोनी हैं तबतक कोई और कैप्टन नहीं हो सकता है.
MS Dhoni CSK Captain: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट साझा कर दी है. इंडियन प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भारत के पूर्व कप्तान और महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया है. वहीं सीएसके ने यह भी साफ कर दिया है कि धोनी की सीएसके की कप्तानी करते अगले सीजन में नजर आएंगे. वहीं धोनी को सीएसके का कप्तान बनाए रखने पर भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने बड़ा बयान दिया है.
धोनी के रहते कोई और सीएसके की कप्तानी नहीं कर सकता
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा कि ‘जब तक महेंद्र सिंह धोनी हैं, सीएसके का कोई और कप्तान नहीं होगा. यह पिछले साल और स्पष्ट हो गया था. हालांकि आपने अगर मुझसे यह सवाल एक साल पहले पूछा होता तो मेरा जवाब अलग होता’.
प्रज्ञान ओझा ने कहा कि ‘केन विलियमसन शायद टीम के अगले कप्तान होते, लेकिन सीएसके को लेकर जो कुछ पता है अगर यह एमएस का आखिरी साल है तो वह कप्तानी किसी ऐसे खिलाड़ी को सौंपाना चाहेंगे जो अगले 5-6 साल के लिए भूमिका और टीम में स्थिरता लाए. सीएसके ऐसी टीम है जो बहुत ज्यादा बदलाव टीम में नहीं करती है. इसलिए वह लंबे समय तक रहने वाले कप्तान की तलाश करेगी’.
पिछले सीजन कप्तानी में हुई थी फेरबदल
पिछले सीजन की शुरुआत से ठीक पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ते हुए रवींद्र जडेजा को यह जिम्मेदार सौंपी थी. जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और इसके बाद उन्होंने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी थी. धोनी को दोबारा टीम का कप्तान बनाया गया था. आगामी सीजन से पहले टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि भले ही जडेजा रिटेन किए गए हैं, लेकिन अगले सीजन धोनी ही टीम की कप्तानी करेंगे. जडेजा और टीम मैनेजमेंट में काफी अनबन हो गई थी, लेकिन संभवतः धोनी के दखल देने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है और जडेजा खुशी-खुशी फिर से येलो जर्सी में खेलने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: