गॉल: श्रीलंका के बल्लेबाज असेला गुणारत्ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन आज फील्डिंग के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण तीन टेस्ट की मौजूदा सीरीज से बाहर हो गए हैं.
गुणारत्ने को पारी के 14वें ओवर में दूसरी स्लिप में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. लाहिरू कुमार की गेंद पर भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का कैच लपकने के दौरान गुणारत्ने को यह चोट लगी.
धवन जब 31 रन बनाकर खेल रहे थे तो गेंद ने भारतीय बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लिया, जिसे लपकने के लिए गुणारत्ने ने बाईं ओर गोता लगाया, लेकिन गेंद उनके अंगूठे पर लगी.
गुणारत्ने इसके बाद अपनी कलाई को पकड़ते हुए मैदान से बाहर चले गए और उन्हें तुरंत ऑपरेशन के लिए कोलंबो ले जाया गया. वह सीरीज़ में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
धवन ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए करियर की सबसे अच्छी 190 रन की पारी खेली. गुणारत्ने की चोट के कारण श्रीलंका को दोनों पारियों में 10 खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करनी होगी.
यह श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि टीम पहले ही इस टेस्ट में कप्तान दिनेश चंडीमल के बिना खेल रही है जो निमोनिया के कारण मैच से बाहर हो गए.
गुणारत्ने ने अपने करियर में पांच टेस्ट में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 56.8 की औसत से 455 रन बनाए हैं.