T20 ट्राई सीरीज: बढ़ती जा रही है श्रीलंकाई खेमे की चिंता,एक और खिलाड़ी हुआ बाहर
मार्च में होने वाले टी 20 ट्राई सीरीज से पहले मेजबान श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. कई बड़े और स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद अब मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज असिला गुणारत्ने भी चोटिल हो गए हैं.
श्रीलंका का एक और प्लेयर हुआ चोटिल- मार्च में होने वाले टी 20 ट्राई सीरीज से पहले मेजबान श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. कई बड़े और स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद अब मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज असिला गुणारत्ने भी चोटिल हो गए हैं. चोट की वजह से वो अगले महीने होने वाली ट्राई सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. श्रीलंका के अलावा भारत और बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट में खेलेगी.
गुणारत्ने बांग्लादेश दौरे के दौरान नेट सेशन में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे उनके दाएं हाथ में चोट लगी है.
गुणारत्ने को लेकर श्रीलंका बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वो इस सीरीज में नहीं खेलेंगे. इनके साथ ही बोर्ड की नजर टीम के बड़े खिलाड़ियों पर है जिनमें खुद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी शामिल है. मैथ्यूज पिछले कुछ समय से लगातार चोटिल रहे हैं. बांग्लादेश दौरे के लिए उन्हें टीम की कमान सौंपी गई थी लेकिन दौरे पर ज्यादा समय बाहर ही रहे. मैथ्यूज हैमस्ट्रिंग से परेशान हैं और बोर्ड को उनकी रिकवरी का इंतजार है.
मैथ्यूज के साथ ही टीम के तेज गेंदबाज शेहन मदुशनका भी हैमस्ट्रिंग की वजह से बाहर हैं. बांग्लादेश दौरे पर फाइनल मुकाबले में उन्हें चोट लगी थी. इन दोनों के अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज कुसल परेरा भी अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं.
बड़े टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका बोर्ड अभी तक ये तय नहीं कर पाया है कि किस खिलाड़ी को टीम में लिया जाए. इसके लिए अब चयनकर्ता घरेलू टी 20 टूर्नामेंट का इंतजार करेगी. जिसके सहारे कई खिलाड़ी खुद को फिट घोषित करना चाहेंगे.
श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 टूर्नामेंट की शुरुआत 6 मार्च से होगी.