Australia Captaincy: 'अगर स्टीव स्मिथ को दोबारा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाता है तो यह सर्कस को और बढ़ाने जैसा होगा.' यह बयान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हैली ने दिया है. इयान हैली ने कहा है, 'मुझे स्टिव स्मिथ के फिर से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनने से कोई परेशानी नहीं है. मैं मानता हूं कि उन्होंने अपने आलसी कप्तानी की एक बहुत बड़ी कीमत चुकाई है. यही उनका अपराध है.'


उन्होंने कहा, 'ज्यादातर लोग सोचते हैं कि स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका में बॉल को स्क्रैच किया लेकिन ये लोग भूल जाते हैं कि उस दौरान वे बस इस बात से अनभिज्ञ थे कि क्या हो रहा है और न ही वे उस घटना को रोक पाए. उनका बस यही दोष था और इसके कारण उन्हें एक साल बैन भी झेलना पड़ा. लेकिन फिर भी मैं सोचता हूं कि स्मिथ को दोबारा कप्तान नहीं बनाना चाहिए क्यूंकि ये सर्कस को बढ़ाने जैसा ही होगा.'


टीम पैन के कप्तानी से हटने के फैसले पर उन्होंने कहा, 'पेन ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता था वे रूकें, कोच चाहते थे कि वे कप्तान बने रहें लेकिन वे शायद आने वाले सर्कस में बाधा नहीं पैदा करना चाहते थे, इसलिए वे चले गए.' इयान हैली की ये सख्त टिप्पणी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में एक के बाद एक हो रही घटनाओं को लेकर थी. उन्हीं की तरह कई पूर्व खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में जो कुछ हो रहा है उससे खफा है. 


गौरतलब है कि टिम पैन ने एक पुरानी सेक्स चैट के सार्वजनिक होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. एशेज सीरीज से ठीक 3 हफ्ते पहले उनके इस्तीफे ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही अगले कप्तान की घोषणा करना है. इसमें तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम सबसे आगे हैं. वहीं स्टिव स्मिथ को भी दोबारा कप्तान बनाए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है.


यह भी पढ़ें..


IND vs NZ T20 Series: कोच द्रविड़ बोले- पैर जमीं पर रखने होंगे, न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप के तीन दिन बाद सीरीज खेलना नहीं था आसान


IND vs NZ 3rd T20: चाहर ने 2 चौकों के बाद लगाया 95 मीटर लम्बा छक्का, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख हिटमैन ने किया सैल्यूट