नई दिल्ली/ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सधी हुई शुरूआत की है. इंग्लिश कप्तान जो रूट ने ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतने के साथ ही बल्लेबाज़ी का फैसला किया.
टॉस जीतकर इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक को कुल 2 रन के योग पर गंवा दिया. पारी के तीसरे ओवर में ही स्टार्क की गेंद पर कुक हैंडस्कॉम्ब को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन इस शुरूआती झटके बाद ओपनर मार्क स्टोनमैन और जेम्स विंस ने टीम को संभाला और लंच तक डटकर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम 59/1 पर पहुंचाया. लंच होने तक युवा बल्लेबाज़ स्टोनमैन 25, विंस 32 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार गेंदबाज़ों का प्रयोग किया. जिनमें स्टार्क को एकमात्र सफलता मिला. इसके अलावा हेज़वुड, कमिंस और लायन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली 5 टेस्ट मैचों की एशेज़ सीरीज़ का पहला मुकाबला आज से ब्रिसबेन में खेला जा रहा है.
पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमें:
ऑस्ट्रेलिया: कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श, टिम पेन, मिचेल स्टार्क, पेट कमिंस, नैथन लायन, जॉश हेज़लवुड.
ENG XI: एलिस्टर कुक, मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंस. जो रूट, डेविड मलान, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक बॉल, जेम्स एंडरसन.