Ashes 2019, 4th Test Day-1 Lunch: शुरुआती झटके के बाद मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी
एशेज सीरीज के चौथे टेस्टे मैच की पहली पारी के लंच ब्रेक तक शुरुआती झटके के बाद मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ की संयम भरी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए.
![Ashes 2019, 4th Test Day-1 Lunch: शुरुआती झटके के बाद मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी ashes 2019 4th test day 1 labuschagne smith guide australia to 98 2 at lunch Ashes 2019, 4th Test Day-1 Lunch: शुरुआती झटके के बाद मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/09/Untitled-design-2019-09-04T181946.572.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मार्नस लाबुशाने (नाबाद 49) और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 28) की संयमभरी पारियों की मदद से एशेज सीरीज के चौथे टेस्टे मैच के पहले दिन के लंच ब्रेक तक पहली पारी में दो विकेट 98 रन बना लिए हैं. लंच के समय लाबुशाने 82 गेंदों पर आठ चौके और स्मिथ 48 गेंदों पर चार चौके लगा चुके हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 70 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. मेजबान इंग्लैंड की ओर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ही अब तक दोनों विकेट अपने नाम किया है.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम की शुरूआत खराब रही और डेविड वॉर्नर (0) खाता खोले बिना ही टीम के एक रन के स्कोर पर आउट हो गए. वह इस सीरीज में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए है.
वॉर्नर को ब्रॉड ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया. वॉर्नर के आउट होने के बाद लाबुशाने और मार्कस हैरिस (13) के बीच दूसरे विकेट के लिए 27 रन की ही साझेदारी हुई थी कि ब्रॉड ने हैरिस को पगबाधा कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे डाला.
हैरिस ने 24 गेंदों पर एक चौका लगाया. हैरिस के आउट होने के बाद लाबुशाने और स्मिथ ने लंच तक कंगारूओं को और कोई नुकसान नहीं होने दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)