Ashes 2019, 4th Test day-1 Tea: शुरुआती झटके के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुश्साने ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन की टी-ब्रेक तक स्टीव स्मिथ के अर्द्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 170 रन बना लिए.
स्टीव स्मिथ (नाबाद 60) और मार्नस लाबुश्साने (67) के अर्द्धशतकों की मदद से चौथे टेस्ट के पहले दिन की टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है.
पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 98 रन बनाकर अपने दो विकेट गंवाए थे. दूसरे सत्र का अधिकतर खेल बारिश के कारण नहीं हो सका.
जैसे ही बारिश थमी उसके कुछ देर बाद मैच शुरू हुआ और लाबुश्साने ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया और कुछ देर बाद स्मिथ ने भी अपने पचास रन पूरे किए. इन दोंनों ने तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को क्रेग ओवरटन ने लाबुस्शाने को आउट कर तोड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 128 गेंदों का सामना कर 10 चौके मारे.
टी-ब्रेक की घोषणा तक स्मिथ के साथ ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ ने अभी तक 93 गेंदें खेलीं हैं और सात चौके मारे हैं.
इससे पहले, स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बार फिर डेविड वार्नर को अपना शिकार बनाया और बिना खाता खोले मैच की चौथी गेंद पर ही आउट कर दिया.
ब्रॉड ने ही दूसरे ओपनर बल्लेबाज मार्कस हैरिस को 28 के कुल स्कोर पर पगबाधा आउट किया.