Ashes 2019, 4th test Day-2 Lunch: स्टीव स्मिथ के शानदार शतक से बड़े स्कोर की तरफ ऑस्ट्रेलिया
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने लंच ब्रेक तक पांच विकेट के नुकसान 245 रन बना लिए.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 245 रन का स्कोर बना लिया.
लंच के समय स्मिथ 163 गेंदों पर 11 चौके और कप्तान टिम पेन 31 गेंदों पर एक चौके के सहारे नौ रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 21 रन की साझेदारी हुई है. स्मिथ का यह 26वां टेस्ट शतक है.
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन और जैक लीच तथा क्रैग ओवर्टन ने को अब तक एक-एक विकेट मिले हैं.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 170 रन से आगे खेलना शुरू किया. स्मिथ ने 60 और ट्रेविस हेड ने अपनी पारी को 18 रन से आगे बढ़ाया. ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका हेड के रूप में टीम के 183 के स्कोर पर लगा.
हेड ने 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए. उनके और स्मिथ के बाद चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई. हेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना पांचवां विकेट 224 के स्कोर पर मैथ्यू वेड (16) के रूप में खोया.
वेड ने 45 गेंदों पर दो चौके लगाए. वेड और स्मिथ के बीच पांचवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद स्मिथ और पेन ने लंच तक कंगारूओं को कोई और झटका नहीं लगने दिया.