एशेज सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंच ब्रेक तक मेजबान इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए. शुरुआती झटके के बाद ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स और कप्तान जो रूट ने मिलकर पारी को संभाला.
लंच ब्रेक तक इंग्लैंड रोरी बर्न्स 42 और कप्तान जोए रूट 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए एकमात्र विकेट जोए डेनली के रूप में गिरा. जोए डेनली हालांकि अपने खराब फॉर्म को इस पारी में सुधार नहीं पाए. टीम का स्कोर जब 27 रन था तब डेनले को पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ के हाथों स्लिप पर कैच कराया.
डेनली ने 26 गेंद का सामना कर 14 रन ही बनाए.
इस मुकाबले में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद बर्न्स और रूट ने इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया.
दोनों ने अभी तक दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़ लिए हैं. बर्न्स आठ रन से अपने अर्धशतक से दूर हैं. उन्होंने पहले सत्र में 71 गेंदें खेलीं हैं और आठ चौके मारे हैं. कप्तान रूट ने 53 गेंदों का सामना किया है और दो चौके लगाए हैं.