एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. हैडिंग्ले में इस हफ्ते शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया. जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है.


चयनकर्ताओं ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ कराने वाली प्लेइंग इलेवन पर भरोसा कायम रखा है. ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है.


लार्ड्स टेस्ट की अंतिम प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन तीसरे टेस्ट की 12 सदस्यीय टीम में शामिल हैं. तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के घरेलू मैदान पर गुरुवार से खेला जाएगा.


वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान नहीं किया है. तीसरे टेस्ट के लिए भी उम्मीद ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी तरह का बदलाव का देखने को नहीं मिले. हालांकि दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए स्मिथ की संभावना है वह तीसरे मैच से पहले फिट हो जाएंगे.


पिछले दो मैचों में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. स्मिथ ने पहले मैच के दोनों पारियों में शतक जमाया था जबकि दूसरे टेस्ट में वे 92 रनों की पारी खेलकर आउट हुए और सीरीज में लगातार तीसरा शतक लगाने से चूक गए.


इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:


जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो डेनली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जानी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्राड, जैक लीच और सैम कुरेन.