ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि इंग्लैंड के हाथों हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट में मिली हार के बाद वह ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे. इंग्लैंड के लिये बेन स्टोक्स ने 135 रन की करिश्माई पारी खेलकर हार की कगार पर पहुंचने के बावजूद जीत दर्ज की.
लैंगर ने क्रिकेट डाटकाम डाट एयू से कहा ,‘‘ यह सप्ताह काफी चुनौतीपूर्ण रहा. मुझे कोचिंग में मजा आया क्योंकि या तो आप हार का गम मनाते रहिये या उसे भुलाकर अगली चुनौती के लिये तैयार हो जाइये .’’
इंग्लैंड के लिये स्टोक्स और जैक लीच ने दसवें विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी की थी.
लैंगर ने कहा ,‘‘यह सबसे कठिन था क्योंकि हम जीत के इतने करीब थे. उसके बाद मैं शारीरिक रूप से बीमार महसूस कर रहा था. उसके बाद मैं अपने कमरे में गया और मुझे समझ नहीं आया कि रोऊं या कमरा तोड़ डालूं .’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह लंबा और कठिन दौरा है लेकिन हम एकजुट होकर अगले मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे .’’
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashes 2019: तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर
ABP News Bureau
Updated at:
02 Sep 2019 05:32 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम को मिली हार के बाद वह मानसिक रूप से बीमार महसूस कर रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -