एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एशेज पर कब्जा जमाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में हो रहा है टीम का गुणगान
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की देश की मीडिया ने जमकर तारीफ की है.
एशेज सीरीज चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रन से हराकर सरीजी अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही बॉल टेंपरिंग विवाद की शर्मिंदगी झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का सिर एक बार फिर से ऊंचा हो गया है और देश के मीडिया ने टीम की जमकर सराहना की है.
पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट विवादों से घिरा था जब तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और ओपनर बल्लेबाज कैमरन बेनक्रेाफ्ट पर गेंद से छेड़खानी के आरोप लगे थे.
इससे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर ऊंगली उठी और खेलभावना पर बहस छिड़ गई. तीनों क्रिकेटरों पर बैन लगा और तत्कालीन कोच डेरेन लीमैन को पद छोड़ना पड़ा.
जस्टिन लैंगर को नया कोच बनाया गया और ड्रेसिंग रूम के माहौल में काफी बदलाव आया. अचानक कप्तान बने टिम पेन के नेतृत्व में टीम ने इन बदलावों को आत्मसात किया जबकि मार्गदर्शक की भूमिका में रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे धुरंधर साथ रहे.
सिडनी डेली टेलीग्राफ ने कहा ,‘‘ कोच जस्टिन लैंगर और स्टाफ की रणनीति से टिम पेन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खोया गौरव हासिल किया .’’
द ऑस्ट्रेलियन ने लिखा ,‘‘ इस जीत से सारे पाप धुल गए. पिछले 18 महीने की निराशा के बाद आखिर जश्न मनाने का मौका मिला .’’
पेन ने जीत के बाद कहा ,‘‘ इस टीम पर जितने हमले किये गए, खिलाड़ियों ने डटकर उनका सामना किया और मुझे अपनी टीम पर गर्व है .’’
फॉक्स स्पोटर्स ने कहा ,‘‘वी अर्न्ड इट ’’ . वहीं चैनल नाइन ने कहा कि ‘लीड्स का भूत’ अब उतर चुका है.
एक साल का बैन झेलकर वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की जीत के सूत्रधार रहे. सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने कहा ,‘‘ इस एशेज को स्मिथ की एशेज के रूप में याद रखा जायगा .’’
स्मिथ ने अबतक सीरीज में 134.2 की औसत से तीन शतक समेत 671 रन बना लिये हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement