एजबेस्टन में कल से शुरू हो रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इग्लैंड की टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है जबकि विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस मैच में नहीं खेलेंगे.


बारबाडोस में जन्में आर्चर को पसली की चोट से परेशानी हो रही है और उन्हें साथी तेज गेंदबाज सैम कुरेन और ओली स्टोन के साथ 14 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है जो पिछले हफ्ते आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में खेले थे.


इंग्लैंड ने इस मैच के लिए जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स के रूप में चार तेज गेंदबाज चुने हैं.


वहीं इंग्लैंड ने जॉनी बेयरेस्टो और जोस बटलर दोनों को टीम में शामिल किया. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा. आर्चर के अलावा सैम कुरेन और ओली स्टोन को भी अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है.


इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन:


रोरी बर्न्‍स, जेसन रॉय, जोए रूट (कप्तान), जोए डेनले, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरेस्टो, मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.