ब्रिटेन की न्यूज पेपर गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सम्बंध में एक प्रस्ताव पेश किया है और अब इस पर आईसीसी बोर्ड की मुहर लगनी बाकी है.
अगर ऐसा हुआ तो आईसीसी की नई विश्व चैम्पियनशिप के तहत एक अगस्त से खेली जाने वाली एशेज सीरीज के दौरान इस नए चलन के साथ पहली बार खेलती नजर आएंगी.
टेस्ट मैचों की शुरुआत 1877 में मेलबर्न में हुई थी और तब से लेकर आज तक टेस्ट मैचों में टीमें सफेद या फिर क्रीम रंग की जर्सी में खेलती हैं. टी-20 और वनडे क्रिकेट की तरह खिलाड़ियों की जर्सी पर उनका नाम या फिर जर्सी नम्बर अंकित नहीं होता.